Andhra Cricket Association (ACA) has slashed the ticket prices of the higher denomination for the second ODI between India and West Indies that it is scheduled to host on October 24. Previously Indore’s Holkar Stadium was scheduled to play host for the said ODI but due to a tussle over complimentary tickets with the BCCI, it refused to organise the fixture. Consequently, BCCI had to look for a new venue and the ODI was then shifted to Vizag.
#India, #Westindies, #INDvsWIODI,
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टिकटों के दाम कम कर दिए गए हैं। 24 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों के दाम में कमी की है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखने आ सके। इंदौर में खेले जाने वाले वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को विवाद के बाद विशाखापत्तनम में शिफ्ट किया गया है। इस मैच की मेजबानी करने का जिम्मा आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को दिया गया है।